उत्तराखंड: दंत चिकित्सकों को मिली यह बड़ी सौगात, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने दंत चिकित्सकों को बड़ी सौगात दी है।

सरकार ने दी सौगात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने उनकी वर्षों पुरानी एसडीएसीपी (स्पेशल ड्यूटी अलाउंस कंबाइंड प्रमोशन) की मांग पर मुहर लगा दी है। यह दंत चिकित्सकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इससे उन चिकित्सकों को लाभ मिलेगा जिन चिकित्सकों ने दुर्गम और पर्वतीय क्षेत्रों में निर्धारित सेवा अवधि पूरी की है।

इतने‌ चिकित्सकों को मिलेगा लाभ

रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएसीपी के तहत 71 दंत चिकित्सकों को लाभ मिलेगा। इसमें सेवा अवधि और क्षेत्र के आधार पर तीन श्रेणियां हैं। पहली श्रेणी में चार वर्ष की संतोषजनक सेवा और दो वर्ष की पर्वतीय-दुर्गम सेवा पूरी करने वाले 63 चिकित्सक शामिल होंगे। इसके बाद दूसरी श्रेणी में नौ वर्ष की संतोषजनक सेवा और पांच वर्ष की पर्वतीय-दुर्गम सेवा पूरी करने वाले पांच चिकित्सक होंगे। वहीं तीसरी श्रेणी में 20 वर्ष की संतोषजनक सेवा और नौ वर्ष की पर्वतीय-दुर्गम सेवा पूरी करने वाले तीन चिकित्सक होंगे।