उत्तराखंड: यहां विकास प्राधिकरण की टीम ने की बड़ी कार्यवाही, चार निर्माणाधीन भवनों को किया सील, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

विकास प्राधिकरण की टीम ने गोपनीय तरीके से की कार्रवाई-

यहाँ शहर में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने गोपनीय तरीके से कनखल क्षेत्र में कार्रवाई की। वही टीम चार निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया है। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई एक आवासीय कॉलोनी को भी सील कर मालिक को नोटिस जारी कर दिया है। इस संबंध में एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि एचआरडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर यह कार्रवाई हो रही है और इसमें लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।