उत्तराखंड: ट्रकों चालकों के माध्यम से डोडे का बिजनेस करता था ढाबे का मालिक, दो गिरफ्तार, ऐसे खुला मामला

यहां पुलिस ने नशीले पदार्थ 15.210 किग्रा डोडे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह यूपी के बहेड़ी से डोडा लाकर ढाबे पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पंजाबी ढाबे से बाइक पर सवार एक संदिग्ध को पकड़ा

गुरूवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने पुलभट्टा थाने में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते बुधवार को पुलिस ने ग्राम बरा स्थित पंजाबी ढाबे से बाइक पर सवार एक संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बाइक सवार के पास से नशीला पदार्थ दौ सौ ग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम हरपाल सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी रिसौलीफार्म बहेडी जिला बरेली बताया।

लंबे समय से ढाबे से बेच रहा था डोडा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह डोडा पाउडर दो हजार रुपये प्रति सौ ग्राम के अनुसार पंजाबी देशी तड़का ढाबे के मालिक सुखदेव सिंह से खरीद कर लाया है। पुलिस ने ढाबे पर पहुंच कर सुखदेव सिंह पुत्र चांद सिंह निवासी सितौनामलपुर बहेड़ी हाल निवासी गुरूनानक फार्म बरी के कब्जे से 15.10 ग्राम अवैध डोडा पाउडर बरामद किया। पुलिस ने अनुसार सुखदेव सिंह काफी समय से बरा में अपने ढाबे से डोडा बेच रहा था। पूछताछ के दौरान सुखदेव सिंह ने बताया कि वह ट्रक चालकों के माध्यम से दस हजार किलो डोडा मंगा कर नशे के आदी लोगों को बीस हजार रुपये प्रति किलो के अनुसार फुटकर में बेचता था। पुलिस ने बरामद डोडे की कीमत तीन लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से  15.210 किग्रा डोडा, दो मोबाइल फोन, एक इलैक्टोनिक तराजू, एक खुरची, दो प्लास्टिक की पन्नी की गड्डी बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम

पुलिस टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई  सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, का. गजेन्द्र सिंह, दीपक बिष्ट, चारू चन्द पन्त, मनोज मेहरा, प्रवीण कुमार रहे।