उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला किया है।
धामी सरकार का फैसला-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले के तहत अब राज्य के 2.60 लाख से अधिक माध्यमिक और डिग्री कॉलेज के छात्र खुद टैबलेट खरीद सकेंगे। सरकार ने टैबलेट खरीदने और बांटने के बजाय डीबीटी के माध्यम से छात्रों को बाजार मूल्य के अनुसार कीमत देने का फैसला किया है। इसके तहत छात्रों के खाते में धनराशि आएगी। राज्य सरकार प्रति छात्र को करीब 12 हजार रुपये देगी।