उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में डीजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमे मासूम जनता के साथ ठगी कर उनकी जमा पूंजी हड़पी जा रही है।
ठगी का मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मामला देहरादून से सामने आया है। यहां दून निवासी व्यक्ति को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट पर रखने वाले फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने इस ठग को झारखंड से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शनिवार को एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि जीएमएस रोड देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर बताया था कि 30 अक्तूबर 2024 को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। जिसमे फर्जी वरिष्ठ सीबीआई अफसर से बात कराई गई और गिरफ्तारी का डर दिखाकर उन्हें 24 घंटे तक वीडियो कॉल पर रखा। डरा धमकाकर खाते से करीब 32 लाख रुपये हड़प लिए।
किया गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ अन्य राज्यों में भी शिकायतें दर्ज हैं। काफी छानबीन के बाद दीपक कुमार वर्मा निवासी आजाद नगर सूदना शहर थाना डाल्टनगंज मेदिनीनगर, पलामू झारखंड की पहचान की गई। उसे शनिवार को आजादनगर सूदना से ही गिरफ्तार किया गया।