उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं में दिव्यांग छात्रों के लिए बदलाव होने वाला है।
छात्रों को मिलेगी सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2025-26 यानी अगले साल से दिव्यांग छात्र बिना सहारे के अपनी बोर्ड परीक्षाएं देंगे। इसके लिए राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) की ओर से सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। वहीं इसके लिए नौवीं और 11वीं के दिव्यांग छात्रों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और वह अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा कंप्यूटर पर दे रहे हैं। इससे छात्रों को बहुत सुविधा मिलेगी।