उत्तराखंड: गंगोत्री नेशनल पार्क में स्नो लेपर्ड के भोजन के लिए कुत्ते बन रहे खतरा, अब किया जाएगा यह समाधान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क में स्नो लेपर्ड के लिए कुत्ते भोजन का खतरा बढ़ा रहें हैं।

कुत्तों का होगा बधियाकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगोत्री नेशनल पार्क दुर्लभ वन्यजीव स्नो लेपर्ड का घर माना जाता है। जिस पर यहां कुत्ते पार्क क्षेत्र में झुंड में लाल लोमड़ी, घुरड़, भरल आदि पर हमला कर रहे हैं।‌ ऐसे में अब स्नो लेपर्ड के भोजन के लिए खतरा बन रहे कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा। ऐसा इसलिए हो‌ रहा है क्योंकि स्नो लेपर्ड को भोजन नहीं मिलेगा तो यह दुर्लभ वन्य जीव विलुप्त हो जाएगा। पार्क प्रशासन के अनुसार पूर्व में की गई गणना के अनुसार गंगोत्री नेशनल पार्क में स्नो लेपर्ड की संख्या 35 से 40 है। ऐसे में कुत्तों की बढ़ती संख्या चिन्ता का विषय बन रहा है।