June 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: डाॅ. इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि आज, उत्तराखंड की आयरन लेडी के नाम से थी प्रसिद्ध

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रदेश की पूर्व वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री स्व़ डॉ़  इंदिरा हृदयेश की पुण्य तिथि जिला कांग्रेस कार्यालय में महिला सशक्तिकरण एवं महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाई गयी।

प्रदेश हित में किये गये कार्यों को किया याद

जिसमें पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी के नेतृत्व में एकत्र हुए कांग्रेसियों ने डॉ़  हृदयेश की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया और प्रदेश हित में किये गये कार्यों को याद किया।

कांग्रेस को मजबूत करने में दिया अपना बहुत बड़ा योगदान

कांग्रेस नेत्री ममता रानी ने कहा कि डॉ. इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश के लिए दिये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कभी भी अपने सिद्वान्तों के साथ समझौता नही किया।  इन्दिरा हृदयेश ने कभी भी कठिनाईयों एवं मुसीबतों के आगे अपना सिर नही झुकाया। वह अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान परिषद सदस्य रही और कई  बार उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री रहीं। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व संसदीय व वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश उत्तराखण्ड की आयरन लेडी थी। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। कांग्रेस सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रालय संभालते हुए प्रदेश के अंदर ऐतिहासिक विकास कार्य किए और बिना भेदभाव के हर जाति, धर्म के लोगों पिछड़े, अल्पसंख्यकों को मजबूती प्रदान करने के काम किए। इंदिरा हृदयेश ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया। आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किये गये कार्य हमेशा याद रहेंगे।

रहें मौजूद

इस अवसर पर नगर महामंत्री उमा सरकार, उपाध्यक्ष ज्योति टम्टा, महामंत्री सुनील आर्य, वरिष्ठ नेता  पी वी  थॉमस, निवर्तमान पार्षद प्रीति साना  सीमा ,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव सपना गिल, राम कृष्ण सैनी, अबरार अहमद, उमर खान, सतीश कुमार, जमी खान, मनोज कुमार, बाबू विश्वकर्मा, रोहित चौधरी, उमा शंकर ,जय तरफदार आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहें।