उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद‌ पर नामित किए गए डॉ. रवि दत्त गोदियाल, आदेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष पद रिक्त था। अध्यक्ष पद से डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठतम सदस्य डॉ.जेएस राणा को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। 26 अक्टूबर को उनका छह वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया। अब अध्यक्ष पद पर डॉ. रवि दत्त गोदियाल को नामित किया गया है।

जारी आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में उप सचिव आलोक कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नियुक्त होने वाले व्यक्ति के पदभार ग्रहण करने तक डॉ. रवि दत्त गोदियाल, सदस्य, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नामित की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।