उत्तराखंड: डॉ. श्वेता मजगांई को मिला विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते दिनों देहरादून में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं प्रसार केंद्र यूसर्क की ओर से सम्मान दिए गए।

किया गया सम्मानित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें चतुर्थ उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 प्रदान किए गए। इसमें जूनियर हाईस्कूल विजयपुर संकुल कोटाबाग की अध्यापिका डॉ. श्वेता मजगांई को भी सम्मानित किया गया। उनको विज्ञान शिक्षा में नवाचार के लिए विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान दिया गया।