उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सेब ढुलान और भंडारण के लिए बनाई जाने वाली पॉलिसी में ड्रोन तकनीक को भी शामिल करने के निर्देश दिए। सचिवालय में सेब भंडारण एवं पारगमन उन्नयन योजना की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियां हैं। यहां से सेब आसानी से बाजार पहुंचे, इसके लिए छोटे-छोटे रोपवे के साथ शीतग्रह के निर्माण पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए।
लॉजिस्टिक्स के विकास में रोपवे निभा सकते हैं अहम भूमिका
मैदानी क्षेत्रों में शीतगृह का संचालन बिजली के अत्यधिक खर्च से व्यावहारिक नहीं रहता, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में इसे अत्यधिक व्यावहारिक बनाया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि लॉजिस्टिक्स के विकास में रोपवे अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऑफ सीजन में रोपवे बाकी कामों में प्रयुक्त किए जा सकते हैं।
मौजूद रहे
इस दौरान सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दीपेंद्र चौधरी, अपर सचिव रणवीर चौहान मौजूद रहे।