उत्तराखंड: गुलदार दिखते ही अनियंत्रित हुआ ट्रक, गहरी खाई में गिरा, एक की हालत गंभीर

यहां अनियंत्रित होकर डंपर खाई में गिर गया हादसे में दो लोग घायल हो गए । पाटी में गुरुवार देर रात गर्सलेख के पास में देवीधुरा जा रहा डंपर वाहन गिरने से दो लोग घायल हो गये‌। जिन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित रुप से रेस्क्यू कर 108 वाहन से पाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सिमलखेत से देवीधुरा जा रहा था डंपर

पाटी थाने के उपनिरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि गुरुवार देर रात डंपर संख्या UK04CB 3256 सिमलखेत से देवीधुरा जा रहा था, जो पाटी से तीन किलोमीटर दूर गर्सलेख के पास में अनियंत्रित होकर लगभग 50 से 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया।  इस दौरान वाहन चालक दीपक सिंह धौनी उम्र 36 वर्ष निवासी मडलक पंचेश्वर और वाहन मालिक उमेद सिंह बिष्ट उम्र 32 निवासी ढरौंज देवीधुरा  दोनों घायल हो गये।

डंपर के अचानक सामने गुलदार दिखने से वाहन हुआ अनियंत्रित

वहीं वाहन चालक और मालिक ने बताया कि डंपर के अचानक सामने गुलदार दिखने से वाहन अनियंत्रित हो गया। पाटी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ .मोनिका ने बताया कि दीपक के सिर में चोट लगने से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रेस्क्यू टीम

इस दौरान रेस्क्यू टीम में हे ०का० संतोष सिंह,दीपक सिंह, होमगार्ड बसंत सिंह, रोहित परवाल आदि मौजूद रहे।