ईस्ट ज़ोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित हुई। जो गया, बिहार में आयोजित हुई। गया, बिहार में दिनांक 5 सितम्बर से 8 सितम्बर तक आयोजित 78वीं ईस्ट ज़ोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने लगातार चौथी बार विजेता बनकर इतिहास रच दिया। महिला टीम भी तीसरी बार विजेता बनी।
प्रतियोगिता का आयोजन
जिसमें महिला एकल का ख़िताब उत्तराखंड की अनुष्का जुयाल ,मिश्रित युगल ओपन वर्ग का ख़िताब सोहेल अहमद व आन्या चौहान ,जूनियर मिश्रित युगल का ख़िताब गर्व साहनी व एंजेल पुनेरा की जोड़ी को मिला। जूनियर बालको के एकल वर्ग में सुर्याक्ष्य रावत उप विजेता बने।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा व वेस्ट बंगाल से खिलाड़ी शामिल हुए। पुरुष टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को कड़ी टक्कर में 3-2 से हराकर टीम चैंपियनशिप का ख़िताब जीता। वहीँ महिला टीम ने भी उत्तर प्रदेश को एकतरफा 3-0 से हराकर टीम चैंपियनशिप का ख़िताब जीता। जूनियर बालिकाओं की टीम को फाइनल में वेस्ट बंगाल की टीम से हार का शामना करना पड़ा I उत्तराखंड की जूनियर बालिकाओं की टीम को उप विजेता का ख़िताब मिला वहीँ जूनियर बालकों की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
उत्तराखंड की टीम
उत्तराखंड की पुरुष टीम में सोहेल अहमद ,चयनित जोशी ,शशांक छेत्री ,भावेश पाण्डेय ,विशाल महर ,अंश नेगी,सुर्याक्ष्य रावत,गर्व साहनी ,हिमांशु तिवारी व राजदेव तोमर रहें।
महिला टीम में मनसा रावत,गायत्री रावत ,उन्नति बिष्ट ,अनुष्का जुयाल ,अग्रिम डोभाल ,कनक कालाकोटी ,लावानिया कार्की ,अक्षिता मनराल ,स्नेहा रजवार ,आन्या चौहान रहें।जूनियर बालकों की टीम में देव बर्गली,अभिनव कंडारी ,अंश नेगी,ईशान नेगी,सुर्याक्ष रावत ,गर्व साहनी व प्रशांत राणा रहें।
उप विजेता जूनियर बालिकाओं की टीम में मनसा रावत ,गायत्री रावत ,अनुष्का जुयाल , अक्षिता मनराल ,शाम्भवी रौथान ,अरोमा जाहिद व एंजेल पुनेरा रहें।
महिला एकल में उत्तराखंड की अनुष्का जुयाल ने उत्तर प्रदेश की खिलाडी उथसावा पाटिल को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता।
पुरुष मिश्रित वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी सोहेल अहमद व आन्या चौहान ने वेस्ट बंगाल की जोड़ी अश्मित अग्रवाल व श्रेया तिवारी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
सुर्याक्ष रावत ने बालकों के एकल वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
दी बधाई, किया जाएगा सम्मानित
खिलाड़ियों के शानदार ऐतिहासिक सफलता पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन के समस्त पदाधिकारियो समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमिओं ने खिलाडिओं व उनके कोचों को बधाई दी।