उत्तराखंड: शिक्षा विभाग स्कूलों की टाइमिंग में कर सकता है बदलाव, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में ठंड बढ़ने लगी है। नवंबर का महीना है। साथ ही सुबह शाम ठिठुरन भी बढ़ने लगी है।

हो सकता है बदलाव

जिस पर मौसम में आ रहे बदलाव के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी स्कूलों में पढ़ाई और छुट्टियों के टाइम टेबल को एक समान किए जाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के टाइम टेबल को लेकर एक नया प्लान तैयार किया है जो जल्द ही लागू हो सकता है। इसको लेकर स्कूलों के प्रिंसिपल, टीचर्स और पैरेंट्स से चर्चा चल रही है। इस पर इन लोगों के सुझाव मांगे जा रहे हैं।

नए टाइम टेबल में एक घंटा अधिक खुले रहेंगे स्कूल

इस प्लान में सुबह स्कूल खुलने की टाइमिंग 8.45 की है। वहीं 3.15 बजे छुट्टी होने का समय रहेगा।
सुझाव एक हफ्ते के अंदर आएंगे और उनपर विचार करने के बाद फाइनल प्लान लागू होगा।