उत्तराखंड: चुनाव आयोग ने अब इन दो राजनैतिक दलों को जारी किया नोटिस, देखें नाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के दो पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को नोटिस दिया है।

जारी किया नोटिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें भारतीय सर्वोदय पार्टी, 152/126 पटेल नगर (पश्चिम), देहरादून और उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, 13-सुभाष रोड, सेंट जोसेफ स्कूल के पिछले गेट के सामने, देहरादून को यह नोटिस जारी किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों दलों ने
पिछले छह वर्षों में चुनाव लड़ाया, लेकिन अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग के समक्ष पेश नहीं की है। साथ ही इन दलों ने वर्ष 2019 से अब तक हुए चुनावों में हिस्सा लिया। लेकिन वित्तीय वर्ष-2021-22, 2022-23 और 2023-24 की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट और इलेक्शन एक्सपेंडेचर स्टेटमेंट आयोग में जमा नहीं कराई है। जिस पर नोटिस जारी कर आयोग ने 13 अक्तूबर तक इन दोनों दलों को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है। इससे पहले आयोग ने 17 दलों को सूची से हटाया है।