उत्तराखंड: बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है झटका, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। बिजली उपभोक्ताओं के लिए खबर है। एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बढ़ोतरी का झटका लग सकता है।

प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग लेगा फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए उर्जा निगम आम बिजली उपभोक्ताओं को फिर बिजली दरों में बढ़ोतरी का झटका दे सकता है। इसके लिए ऊर्जा निगम मैनेजमेंट ने बीते शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में बिजली दरों में 8.97 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा। जिसमें इसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया। जिसके बाद अब ऊर्जा निगम की ओर से विद्युत नियामक आयोग में दरें बढ़ाने को पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। इस प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग फैसला लेगा।

दिया यह तर्क

रिपोर्ट्स के मुताबिक तर्क दिया गया कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 01 अप्रैल 2024 से जो बिजली की नई दरें तय की हैं, उसमें ऊर्जा निगम के असल खर्चों को नहीं जोड़ा गया।  बाजार में जिस तरह से यूपीसीएल को आम उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने को बिजली खरीदनी पड़ रही है, उस लिहाज से यूपीसीएल को पूर्व में हुए खर्चों का भी लाभ दिया जाए। ऐसे में पूर्व में हुए खर्चों का लाभ देने को नियामक आयोग को 8.97 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी।