उत्तराखंड: को-ऑपरेटिव बैंकों में विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का इस दिन होगा आयोजन, देखें परीक्षा शेड्यूल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड सहकारिता विभाग 21, 22 और 23 जून को डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंकों में विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है।

आईबीपीएस कराएगा परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परीक्षा कुल 233 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस ने विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, लखनऊ, मेरठ और नई दिल्ली में स्थित है।

परीक्षा का आयोजन

जिसमें क्लर्क व कैशियर (ग्रुप-3) के 162 पद के लिए परीक्षा 22 जून 2024 को शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी। जूनियर ब्रांच मैनेजर (ग्रुप-2) के 54 पद के लिए परीक्षा 22 जून को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। सीनियर ब्रांच मैनेजर (ग्रुप-1) के नौ पदों के लिए परीक्षा 22 जून को शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी। असिस्टेंड मैनेजर के छह पदों के लिए परीक्षा 23 जून को शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी। मैनेजर के दो पदों के लिए परीक्षा 21 जून को सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी।