उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। मई का महीना है। मौसम में बदलाव हो रहा है। साथ ही तेजी से गर्मी में इजाफा होने लगा है। प्रचंड गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। ऐसे में उत्तराखंड में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
हीट वेव का अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने राज्य में आगामी महीनों में गर्मी के मौसम (हीट वेव) को देखते हुए सम्बन्धित बीमारियों से बढते खतरे से निपटने व बचाव के लिये सभी जिला अधिकारियो एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये है।
दिए यह जरूरी दिशा निर्देश
📌📌गर्मियो से सम्बन्धित बीमारियों की रोकथाम व नियन्त्रण उपायों के सम्बन्ध में आम जनमानस के मध्य निरन्तर जागरूकता अभियान चलाया जाए।
📌📌गर्मी से सम्बन्धित बीमारियों से होने वाली मृत्यों का डेथ ऑडिट करना एवं राज्य मुख्यालय को रिर्पाेट करने के निर्देश।
📌📌आईएचआईपी पोर्टल पर जिला रिर्पाेटिग ईकाईयों द्वारा गर्मी से सम्बन्धित बीमारियों की दैनिक रिर्पाेटिग सुनिश्चित करें।
गर्मी में इन बातों का रखें ध्यान
📌📌गर्मी में एहतियात बरते।
📌📌खूब पानी पीएं, प्यास न लगी हो तब भी पानी पीते रहें।
📌📌गर्मियों मे धूप में निकलने से पहले हल्के रंग के कपडे पहने एवं अपना सिर ढक कर रखे।
📌📌धूप से बचने के लिये चश्मा, टोपी एवे छाते का प्रयोग करे।
📌📌जितना सम्भव हो घर के अन्दर या छायादार स्थानो पर रहे। हल्के रंग के कपडे पहने।
📌📌बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहन में बंद न छोड़ें।
📌📌मादक और कैफीनयुक्त पेय पदार्थों के साथ-साथ शर्करा युक्त पेय पदार्थों से बचें।
📌📌बच्चों, बुजुर्ग व्यक्तियों, बाहरी कर्मचारियों और पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या वाले लोगों पर खास नजर रखें।
📌📌बासी भोजन बिल्कुल न खाएं।