उत्तराखंड: सेना में सेवारत सैनिकों के लिए जारी मतपत्रों पर हुए फर्जी मतदान- गणेश गोदियाल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भेजा है।

पत्र में कही यह बात-

प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने पत्र में कहा कि निर्वाचन आयोग सेवारत सैनिकों और सर्विस मतदाताओं को मतदान सुविधा देने को डाक मतपत्र जारी करता है। पार्टी के संज्ञान में आया है कि विभिन्न जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से निर्गत किए गए डाक मतपत्रों की सूची में ऐसे नाम हैं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या लंबे अवकाश पर हैं अथवा दिवंगत हैं। उन्होंने उनके पास इस संबंध में पुख्ता जानकारी होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे डाक मतपत्र पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में मत प्राप्त होता है तो उसे निरस्त माना जाना चाहिए। साथ ही उस मतदाता को प्रमाणित करने के लिए संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।

निरस्त की मांग-

इसके अलावा उन्होंने ऐसे मतदान को निरस्त करने की भी मांग की है।