ऋषिकेश में एक बाप ने अपनी 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया । पुलिस ने माँ की तहरीर पर आरोपी पर पोक्सो समेत दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर लिया है ।
यह था मामला
ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में चार साल की मासूम बच्ची के साथ कलयुगी पिता ने वारदात को अंजाम दिया। रविवार को मासूम की माँ ने कैलाश गेट चौकी में आकर बताया कि वह कपड़े सुखाने छत पर गयी हुई थी । इसी बीच महिला को बच्ची की चिल्लाने की आवाज़ आयी । जिस पर महिला दुकान पहुंची और महिला ने बच्ची के साथ पिता को गलत करते हुए पकड़ा । इसी बीच माँ ने मामले की जानकारी आस पास के लोगों को दी । भीड़ जुटने तक पिता फरार हो चूका था । आस पास के लोगों की मदद से बच्ची को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया । जहाँ बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई । फिलहाल बच्ची का उपचार राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है ।
जेल भेजा गया
माँ की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल आरोपी पिता पर पोक्सो व दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर लिया । रविवार को दोपहर के बाद आखिरकार आरोपी को ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया । मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, और जेल भेज दिया गया है ।