उत्तराखंड: 250 ग्राम स्मैक के साथ पिता- पुत्र गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत दिनांक 09/01/2022 को जनपद चम्पावत के चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत
भजनपुर, बनबसा के जंगल से एसओजी व बनबसा पुलिस टीम द्वारा पीलीभीत, उत्तरप्रदेश के 02 अन्तराज्जीय स्मैक तस्करों (पिता-पुत्र) सत्यपाल पुत्र नेत्रराम, उम्र 55 वर्ष, निवासी रामनगर कालोनी, बरा फाटक, सुनगढ़ी, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 150 ग्राम स्मैक बरामद, वीरेंद्र सिंह पुत्र सत्यपाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी उपरोक्त के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वे बरेली, पीलीभीत उत्तरप्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर बनबसा, टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ तथा पहाड़ी छेत्रो में ऊंचे दामों में स्थानीय ड्रग पेडलरो ओर युवाओं को बेचते हैं । इनके द्वारा बताया गया कि स्मैक को बरेली, पीलीभीत से लाकर पहाड़ी क्षेत्र में बेचे जाने पर  इनको  दोगुना से  तीन गुना फायदा होता है।
          

पुलिस टीम –

01-श्री अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर
02-श्री अभिनव चौधरी क्षेत्राधिकारी स्पेशल ऑपरेशन
03- उ0नि0 लक्ष्मण सिंह जगवान थानाध्यक्ष बनबसा
04- उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी एसओजी
05- उ0नि0 हेमन्त कठैत प्रभारी चौकी शारदा बैराज
06- उ0नि0 सोनू बोहरा प्रभारी एडीटीएफ
07-कानि0 मतलूब खान एसओजी
08-कानि0 नवल किशोर एसओजी
09- कानि0 प्रवीण गोस्वामी एसओजी
10-कानि0 अनिल कुमार थाना बनबसा
11-कानि0 संजय शर्मा थाना बनबसा
12-कानि0 भुवन पांडे सर्विलांस
13-कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस