उत्तराखंड: किसी बात पर हुआ लड़ाई झगड़ा, एक ने दिया दूसरे को छत से धक्का, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रपुर से जुड़ी खबर है। यहां लड़ाई झगड़ा होने पर एक ने दूसरे को छत से धक्का दे दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार भदईपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी ममता पत्नी स्व़ चन्द्रपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका भाई नेकपाल पुत्र राम भरोसे उसके घर में ही रहता था। बीती 18 अक्तूबर रात करीब 11 बजे भदईपुरा निवासी नागेश साहनी उसके भाई नेकपाल को घर से अपने साथ ले गया। रात एक बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई का शव खून में लहुलुहाल होकर नागेश के घर के बाहर पड़ा है। जब देखा तो उसकी मौत हो गई थी।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में मृतक की बहन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।