उत्तराखंड: चीन सीमा के पास गूंजेगी एफएम की आवाज, प्रसार भारती मुनस्यारी में एफएम का रिले सेंटर बनाने की तैयारी शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन सीमा के पास एफएम रेडियो की आवाज सुनाई देगी। प्रसार भारती मुनस्यारी में एफएम का रिले सेंटर बनाने की तैयारी है। इसके अलावा चंपावत में एफएम रिले सेंटर की टेस्टिंग हो गई है, इसे भी जल्द शुरू करने का लक्ष्य है। हल्द्वानी के रिले सेंटर में रिकार्डिंग रूम और स्टूडियो बनाया जा रहा है, यहां भविष्य में कार्यक्रम भी बन सकेंगे। इस सेंटर को इसी माह में शुरू करने की योजना है। इन सेंटरों के शुरू होने पर मौसम, आपदा समेत अन्य जानकारी लोगों को मिल सकेगी।

20 से 25 किमी के एरिया में कार्यक्रमों का प्रसारण लोग सुगमतापूर्वक सुन सकेंगे

कुमाऊं में कई एफएम रिले सेंटर स्थापित करने की योजना बनाई गई। इसी के तहत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 10 किलोवाट की उच्च क्षमता का एफएम रिले सेंटर बनाने की तैयारी है। इस सेंटर के माध्यम से करीब 20 से 25 किमी के एरिया में कार्यक्रमों का प्रसारण लोग सुगमतापूर्वक सुन सकेंगे।

सीमांत जिले चंपावत में भी एफएम रिले सेंटर को जल्द शुरू होने के हैं आसार

प्रसार भारती के अधिकारियों के अनुसार, यह उच्च क्षमता का रिले सेंटर होगा, इससे पर्वतीय क्षेत्र होने के बाद भी सिग्नल की दिक्कत नहीं होगी। इसी तरह सीमांत जिले चंपावत में भी एफएम रिले सेंटर को जल्द शुरू होने के आसार हैं। यहां टेस्टिंग का काम हो चुका है। 20 से 25 किमी के एरिया में आवाज सुनाई दे रही थी। अब यहां पर स्टाफ की तैनाती होनी है, इसके बाद सेंटर शुरू हो सकेगा।

हल्द्वानी के सेंटर में स्टूडियो और रिकार्डिंग रूम की सुविधा भी होगी उपलब्ध

हल्द्वानी में एफएम रिले सेंटर में स्टूडियो और रिकार्डिंग रूम की सुविधा भी होगी, इससे भविष्य में यहां पर कार्यक्रम बन भी सकेंगे। इसके लिए रिले सेंटर में स्टूडियो को बनाने का काम शुरू किया गया है। प्रसार भारती के इंस्टालेशन ऑफिसर मुकेश दीक्षित कहते हैं कि हल्द्वानी के सेंटर में ट्रांसमीटर लग चुका है। इसी माह सेंटर से प्रसारण को शुरू करने की योजना है। यहां पर स्टाफ तैनात कर दिया गया है।

एफएम रिले सेंटर से सुबह आठ से रात 12 बजे तक होगा प्रसारित

एफएम रिले सेंटर से सुबह आठ से रात 12 बजे तक प्रसारित होगा। इसमें दिल्ली के कार्यक्रमों को प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा चार से छह बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण होगा, यह कार्यक्रम अल्मोड़ा में तैयार होते हैं। मुनस्यारी में रिले सेंटर बनाने की योजना है, इसके लिए भूमि को चिह्नित किया जा चुका है। इसी वर्ष सेंटर को शुरू करने की योजना है।

एफएम रिले सेंटर बनने से होंगे यह फायदे

एफएम रिले सेंटर बनने से कई तरह के लाभ होंगे। इन सेंटरों के माध्यम से लोगों को मौसम, आपदा, सड़क बंद होने, वनाग्नि समेत अन्य सूचना और जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके अलावा मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम भी प्रसारित होंगे।