उत्तराखंड: कुत्तों को जहर मिलाकर दिया खाना, 4 की मौत

देहरादून से कुत्तों को चावल में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाने की अमानवीय घटना सामने आई है। यहां शिमला बाईपास रोड पर छह कुत्तों को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया गया। जिससे चार कुत्तों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृत कुत्तों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चावल में ज़हर मिला कर दिया

जानकारी के मुताबिक रिटायर ले. कर्नल एमएन देवरानी निवासी प्रकाश लोक, फेज दो, शिमला बाईपास रोड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे उनके घर के आसपास गलियों में घूमने वाले चार कुत्ते मृत पाए गए। आसपास देखा तो दो अन्य कुत्तों की हालत खराब थी। उन्होंने देखा तो पता लगा कि कुत्तों को खाने के लिए किसी ने चावल दिया था। जिसका कुछ हिस्सा वहां बचा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा पशु पालन विभाग की टीम बुलाकर मृत कुत्तों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु की बात सामने आई। जिसके बाद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल ने पुलिस को अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।