उत्तराखंड: यहां वन विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान, जंगलों में बढ़ाई गस्त

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खटीमा में लोहियाहेड बैरियर पर वाहनों के लिए वन विभाग ने सघन चैकिंग अभियान चलाया।

चैकिंग अभियान जारी

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को टनकपुर और अन्य जगह से वन उपज ले कर जा रहे ट्रक,ट्रैक्टर ट्रालियों की वन विभाग की टीम ने रेंज अधिकारी महेश चंद्र  जोशी के निर्देश पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग टीम के प्रभारी धन सिंह अधिकारी ने बताया की वन निगम की लाट,नीलामी में ली गई लकड़ी के वाहनों और उनके कागजों की सघन जांच की जा रही है। जांच का उद्देश्य अवैध रूप से लकड़ी न ले जाई जा सके  है।  साथ ही जंगलों में गस्त भी बड़ाई गई है जिससे अवैध तस्करी,संदिग्ध लोगो की आवाजाही पर अंकुश लगाया जा सके। यह अभियान जारी है।