UKPSC लेखपाल/पटवारी एवं JE/AE पेपर लीक प्रकरण के मुख्य अभियुक्त 50 हजार के ईनामी व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल को उत्तराखंड पुलिस एसआईटी ने नारसन से गिरफ्तार किया।
जेई और ऐई परीक्षा के लिए, लिए थे रुपए
अभियुक्त की निशांदेही पर अभ्यर्थियों को नकल स्थलों तक लाने व परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने में प्रयुक्त वाहन HR 75-5692 को अभियुक्त के मौहम्मदपुर जट हरिद्वार स्थित घर से बरामद कर अभियुक्त के भाई सुधीर के करनाल हरियाणा स्थित मकान से कुल 425000/- (चार लाख पच्चीस हजार रुपये) व दो ब्लैंक (हस्ताक्षरित) चैक बरामद किये। अभियुक्त द्वारा उक्त धनराशि में से एक लाख दस हजार रुपये लेखपाल/पटवारी भर्ती तथा तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये व दोनों चैक JE/AE भर्ती से सम्बन्धित छात्रों से लिए गए थे।