उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, सीएचसी में भर्ती

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें वह घायल हो गए। यह हादसा बीते देर रात का बताया गया है।

गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस काशीपुर में होनी है। हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत की फोर्च्यून गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। गाड़ी में सवार चालक और गनर बाल-बाल बच गए। पूर्व मुख्यमंत्री रावत के सीने में दर्द बताया गया है। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।