उत्तराखंड: चार दिवसीय 20वीं प्रादेशिक वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता, यह टीम बनीं चैंपियन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रपुर में 46वीं वाहिनी पीएसी में चार दिवसीय 20वीं प्रादेशिक वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।

यह रहें मुख्य अतिथि

जिसमें पुरुष वर्ग में 46वीं वाहिनी पीएसी और महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के खिलाड़ी टीम चैंपियन बने। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल रविवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रहें। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल प्रदान किए।

प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग मैराथन दौड़ में 46वीं पीएसी के सुनील सिंह सबसे तेज दौड़े और प्रथम स्थान प्राप्त किया। साइकिलिंग प्रतियोगिता में 46वीं वाहिनी के दलनायक योगेन्द्र देव, चार गुणा 100 मीटर रिले में 31वीं वाहिनी पीएसी के नीरज चंदोला, अमित चन्याल, दीपक बिष्ट, अमित राज और 100 मीटर दौड़ में देहरादून के शक्ति शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग चार गुणा 100 मीटर रिले में 40वीं वाहिनी पीएसी की सरिता रावत, नीलम भण्डारी, बीनू, सुनीता पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 46वीं वाहिनी पीएसी और महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम चैंपियनशिप हासिल की। जबकि पुरुष वर्ग में जिला चमोली के उपनिरीक्षक शिवकुमार और महिला वर्ग में उत्तरकाशी की फायरवूमन आंचल पंवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।