उत्तराखंड: प्रदेश में खुलेंगे चार केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, अल्मोड़ा समेत यह जिले शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चार केंद्रीय विद्यालय खोले जाने है। इसके लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में चार नए केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी दे दी है।

खुलेंगे चार केंद्रीय विद्यालय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें यह केंद्रीय विद्यालय टिहरी, अल्मोड़ा व पौड़ी गढ़वाल में खुलेंगे। दो टिहरी, एक-एक विद्यालय अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल जिले में यह केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। जिसके बाद जल्द ही इन जगहों में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी इजाफा होगा।