उत्तराखंड: दिवसीय चौथी ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन, प्रथम स्थान पर रहा उत्तराखंड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय चौथी ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता आयोजित हुई।

विभिन्न राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बीते कल सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने प्रथम, हरियाणा ने द्वितीय और यूपी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी वर्ष में होने वाली नेपाल, मलेशिया, बंग्लादेश, दुबई की अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।