उत्तराखंड: आज से इन लोगों के लिए केदारनाथ धाम के लिए निशुल्क हेली सेवा शुरू, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। इसी बीच केदारनाथ धाम के लिए निशुल्क हेली सेवा शुरू हो रहीं हैं।

स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु विशेष रूप से हेली का संचालन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलीपैड़ से केदारनाथ धाम तक स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क हेली सेवाए शुरू हो रहीं हैं। शेरसी हेलीपैड़ से यह सेवा शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज से केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क हैली सेवा का संचालन किया जाएगा।