उत्तराखंड: राज्य स्थापना दिवस पर गरतांग गली की सैर होगी निशुल्क

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य स्थापना दिवस पर गरतांग गली की सैर निशुल्क होगी।

निशुल्क होगी गरतांग गली की सैर-

इस अवसर पर जनपद में एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान सहित खेल गतिविधियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने भी निर्देश जारी किए हैं।