उत्तराखंड: बीमार मां से मिलने जा रही युवती पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आई, मौत

धारचूला: बीमार मां से मिलने धारचूला जा रही एक युवती की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद खाई में युवती का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बीए अंतिम वर्ष की थी छात्रा

युवती की पहचान दीपा बिष्ट (25) निवासी सुवा के रूप में हुई है।दीपा महाविद्यालय बलुवाकोट में बीए अंतिम वर्ष में अध्ययनरत थी। वह अपनी बीमार मां से मिलने धारचूला जा रही थी तभी निगालझाड़ी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से वह 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दीपा की खोजबीन शुरू की। जिसके बाद उन्हें निगालझाड़ी के पास 300 मीटर गहरी खाई में दीपा का शव मिला। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।