उत्तराखंड: कुमाऊं के इस क्षेत्र में लगातार किशोरियां और महिलाएं हो रही गायब, अब शादीशुदा महिला हुई  लापता

यहां अचानक गायब हुई शादीशुदा महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लगा। विधानसभा लोहाघाट में महिलाओं के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोहाघाट पुलिस थाने में फिर से विकास खंड बाराकोट से एक शादीशुदा  महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी है।

दो महीने के अंदर पांच से ज्यादा किशोरियां और महिलाएं हुई गायब

दो महीने के अंदर करीब पांच से ज्यादा किशोरी और शादीशुदा महिलाएं लापता हो गई हैं। जिनमें पुलिस ने सफलता पाई है।  विकास खंड बाराकोट के काकड़ क्षेत्र से 28 मई दोपहर को अचानक एक महिला लापता हो गई। परिजनों की हर जगह खोजबीन के बाद जब महिला का पता न चला तो उन्होंने लोहाघाट पुलिस थाने में महिला की गुमशुदगी की तहरीर दी। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि बुधवार को महिला की गुमशुदगी की तहरीर परिजनों ने दर्ज करवाई है। महिला की तलाश शुरु कर दी है। परिजनों ने पुलिस से जल्द महिला की खोजने की मांग उठाई।

लोहाघाट क्षेत्र से भागी किशोरी का अब तक पता न चल सका

बता दें कि करीब 6 महीने पहले लोहाघाट क्षेत्र से लापता किशोरी का अब तक पता न चल सका। पुलिस ने किशोरी की तलाश में सब जगह हाथ पांव मार लिए हैं। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि किशोरी की तलाश जारी है। हर पहलू से पुलिस जांच में जुटी है।