उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब सफर होगा आसान और कुछ मिनटों का

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम यात्रा समापन की ओर है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच केदारनाथ धाम से जुड़ी जरूरी खबर है। केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा आने वाले समय में और ज्यादा आसान होने वाली है। यहां रोपवे निर्माण किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों बुधवार को देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह में से एक अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने इस तीर्थस्थल पर एक नया रोपवे निर्माण करने की घोषणा की है। बताया कि इस रोपवे को बनाने का उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है। यह रोपवे सोनप्रयाग से केदारनाथ तक के लगभग 12.9 किलोमीटर लंबे मार्ग में बनाया जाएगा और इसके पूरा होने के बाद यात्रा में लगने वाला 8 से 9 घंटे का समय भी घटकर मात्र 36 मिनट हो जाएगा। इस रोपवे की कोंडोला (डिब्बों) में 35 सीटों की व्यवस्था होगी।

कहीं यह बात

इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने जानकारी दी और उन्होंने लिखा कि ‘केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई अब आसान होगी। अदाणी समूह श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए यह रोपवे बना रहा है। इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। महादेव सब पर अपनी कृपा बनाए रखें। जय बाबा केदारनाथ!’