उत्तराखंड: राज्य आंदोलनकारियों के लिए अच्छी खबर, 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक को राजभवन से मिली मंजूरी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए खबर सामने आई है।

मिलेगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक को राजभवन की मंजूरी मिल गई है। इस विधेयक को प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसका 11 हजार से अधिक राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा।

जताई प्रसन्नता

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल फरवरी में धामी सरकार ने प्रवर समिति की सिफारिशों को मानते हुए विधेयक को कुछ संशोधन के बाद राजभवन भेजा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आन्दोलनकारियों के लिए सरकारी सेवा में 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की व्यवस्था से संबंधित विधेयक को प्रदेश के राज्यपाल ले.ज. से.नि. गुरमीत सिंह द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने पर प्रसन्नता जताई है।