उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। छात्रवृत्ति को लेकर यह खबर है।
एक बार करना होगा रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली विभिन्न 10 छात्रवृत्तियों के लिए छात्र छात्राओं को अब हर साल आवेदन नहीं करना पड़ेगा। अब एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं को पूरी शैक्षणिक अवधि में छात्रवृत्ति मिलती रहेगी।
मिलेगी यह सुविधा
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब छात्र छात्राओं को एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रवृत्ति मिलती रहेगी। यदि कोई छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ता है और कुछ साल बाद शुरू करता है तो उन्हें फिर से छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। पूर्व में जारी आवेदन नंबर दिए जाने के बाद उन्हें फिर से छात्रवृत्ति मिलने लगेगी।