उत्तराखंड: राज्य के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, सरकारी सेवाओं में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण, शासनादेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खिलाडिय़ों के लिए जरूरी खबर है। राज्य के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है।

राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के कुशल खिलाडिय़ों को सरकारी सेवाओं में चार प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद अब इसका शासनादेश जारी हो गया है। इसे मार्च माह में राजभवन से भी मंजूरी मिल गई थी।
जिस पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। अब ऐसे प्रतिभावन खिलाड़ी राज्य में ही अपनी सेवाएं दे सकेंगे। इस निर्णय से प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों को लाभ प्राप्त होगा।