उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लेकर जरूरी खबर सामने आई है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा वर्दी भत्ते का लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कर्मचारियों के लिए सरकार ने वर्दी भत्ता देने का फैसला ले लिया है। इसके लिए शासन की तरफ से आदेश भी जारी किए हैं। उत्तराखंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन ने 2400 रुपए प्रतिवर्ष वर्दी भत्ता देने से जुड़ा आदेश कर दिया है। हालांकि इस आदेश में सचिवालय कर्मचारी शामिल नहीं है। जिसके बाद अब राज्य भर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी भत्ते का लाभ मिलने लगेगा।