उत्तराखंड: खुशखबरी, टाटा ग्रुप 4000 लड़कियों को देगा नौकरी, ऐसे होगा चयन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में टाटा ग्रुप 4000 लड़कियों को‌ एप्रेंटिस कराने जा रहा है।

नौकरी का मिलेगा अवसर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं, 12वीं और आईटीआई कर चुकी छात्राओं को टाटा ग्रुप द्वारा ए्प्रेंटिस कराई जानी है। एप्रेंटिस करने के दौरान प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 से 13 हजार रुपए प्रतिमाह भी दिया जाएगा।‌ जिसके तहत पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर उन्हें नौकरी पर रखा जाएगा। जिसके लिए टाटा ग्रुप के चीफ ह्यूमन रिसोर्स अफसर रंजन बंदोपाध्याय द्वारा एक पत्र उत्तराखंड सरकार को भेजा गया है।‌ जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा प्रदेश की हाईस्कूल, इंटर और आईटीआई कर चुकी छात्राओं को एप्रेंटिस कराई जाएगी।

कैंप लगाकर होगा चयन

रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप द्वारा इसके लिए स्कूल और कॉलेज में कैंप लगाकर छात्राओं का चयन किया जाएगा।