उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में जल्द अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
जल्द इतने पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की एक और भर्ती की जाएगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि वर्तमान में कला वर्ग के विभिन्न विषयों में 443 पद रिक्त हैं। जिसमे जिलों में विषयवार हिंदी, नागरिक शास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, इतिहास आदि विषयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर तैनाती होगी। इसके लिए अतिथि शिक्षकों के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी।