उत्तराखंड: यहां आतंक का पर्याय बना गुलदार हुआ ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर ब्लाक की धामन्द पट्टी के पसर गांव में आदमखोर गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ था। जिसे वन विभाग की टीम ने ढेर कर है।

गुलदार ढेर-

जानकारी के अनुसार सोमवार को पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत (60 वर्ष) पुत्र जीबा सिंह पर गुलदार ने सुबह उनके घर के आंगन में ही हमला कर दिया था। जब वह सूर्य को अर्घ्य चढ़ा रहे थे।गुलदार राजेंद्र सिंह को घसीट कर तीन किलोमीटर दूर जंगल में ले गया। जहां राजेंद्र सिंह का शव बरामद किया गया। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी। अब गुलदार के ढेर होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले गुलदार आसपास क्षेत्र में एक बालिका सहित दो को घायल कर चुका है।