उत्तराखंड: यहां आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में गांवों से लेकर नगरों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। वहीं श्रीनगर में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।

गुलदार पिंजरे में कैद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंजरे में तीन से चार वर्षीय गुलदार कैद हो गया है। जिसके बाद अब गुलदार को पकड़ने के बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। यहां कुछ दिनों पहले श्रीकोट के गंगनाली के बेस अस्पताल कालोनी के समीप घर के आंगन में घात लगाकर गुलदार बैठा था और सात वर्षीय बच्ची सिया को उठाकर ले गया। घर के पास जंगल से करीब 100 मीटर दूर बच्ची को घायल अवस्था में बरामद किया गया था। बच्ची का अस्पताल में उपचार चल रहा है।