उत्तराखंड: इतने लाख दीयों से जगमगाया हर की पैड़ी, खास संदेश के साथ दीपोत्सव का आयोजन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में बीते कल 11 नवंबर को दीपोत्सव का आयोजन हुआ।

सीएम ने की गंगा आरती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर की पैड़ी, हरिद्वार में आयोजित गंगा दीप महोत्सव कार्यक्रम हुआ। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान हर की पैड़ी स्थित पुलिस चौकी का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री ने किया। सीएम ने ड्रोन शो का भी अवलोकन किया। सीएम ने अल्मोड़ा बस हादसे में हताहत हुए लोगों की याद एवं राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ में दीप प्रज्जवलित किया।

इतने लाख दीए प्रज्वलित

रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार के 50 घाटों में लाखों की संख्या में दीप प्रज्जवलित किए गए। राज्य स्थापना एवं रजत जयंती के अवसर पर मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्जवलित किए गए।