उत्तराखंड: हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जारी किया विडियो, डाक मतपत्रों पर उठाए सवाल, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने डाक मतपत्रों से हुए मतदान पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जारी किया विडियो-

इस संबंध में हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है और कथित आर्मी सेंटर में मतदान पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक वीडियो पोस्ट की है और जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वीडियो में एक कथित आर्मी सेंटर में एक ही व्यक्ति सभी मतों को टिक करने के साथ ही हस्ताक्षर भी कर रहा है। हालांकि उन्होंने वीडियो के स्थान और समय की जानकारी अपनी पोस्ट में नहीं दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।