उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। मई का महीना है। जिसमें मौसम में बदलाव जारी है। गर्मी बढ़ने लगी है। इसके साथ ही मच्छरों के आने से डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगता है।
डेंगू को लेकर अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में सभी जिलों को डेंगू वायरस संक्रमण रोकने और बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग और नगर निगम की एक बैठक भी हुई।
स्कूलों में बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाएं
जिसमें कार्ययोजना बनाकर घर-घर सर्वे के निर्देश दिए। साथ ही नगर निकायों को पूरा एक्शन प्लान बनाकर फॉगिंग और स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरकारी और निजी स्कॉलर के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों से कहा कि स्कूलों में बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाएं।