उत्तराखंड: मंकीपाक्स को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग, जारी की गाइडलाइन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। दुनिया भर में मंकीपाक्स का खतरा बढ़ रहा है। भारत में भी मंकीपाक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। हालांकि अभी तक प्रदेश में मंकीपाक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

जारी किए दिशा निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है।
🔰🔰बीमारी की रोकथाम के लिए सतत निगरानी रखें।
संदिग्ध मरीज मिलने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग करें।
🔰🔰एसटीडी क्लीनिक के साथ-साथ स्किन, मेडिसिन व पेडिएट्रिक ओपीडी में मरीजों की गहन निगरानी करते हुए परीक्षण किया जाए। ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके।
🔰🔰संदिग्धों की पहचान होने पर नमूना (स्वाब) संकलित कर सुरक्षित तरीके से अधिकृत लैब को भेजा जाए।
🔰🔰मंकीपाक्स के संदिग्ध मरीज मिलने पर इसकी सूचना जिला सर्विलांस इकाई को दी जाए।