उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। केरल में बर्ड फ्लू फैलने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में भी अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में अलर्ट के बाद अब सभी 13 जिलों में विभिन्न पक्षियों के 50-50 सैंपल लिए जाएंगे। जिसके बाद सैंपल एकत्रित करने के बाद उन्हें रुद्रपुर स्थित पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के माध्यम से भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजा जाएगा। सैंपल जांच में पक्षियों में वायरस की पुष्टि होती है तो उसके एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मार दिया जाएगा। इसके अलावा पशुपालन विभाग जलाशयों के समीप प्रवासी पक्षियों की भी निगरानी कर रहा है।
नहीं बनीं कोई वैक्सीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर कोई वैक्सीन भी नहीं बनाई गई है। इसी कारण से वायरस को खत्म करने के लिए पक्षियों को मारना ही विकल्प है।