उत्तराखंड: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, जानें इस वायरस के लक्षण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन में कोविड -19 के बाद अब एक और नए वायरस, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अपनी दस्तक दी है। अब भारत में भी इस वायरस के मामले सामने आए हैं। इस वायरस को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दून मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर है। इसके लिए एचएमपीवी संक्रमित मरीजों के लिए 27 बेड आरक्षित किए गए हैं। जिनमें आठ बेड बच्चों व 19 वयस्कों के लिए हैं। बताया है कि जरूरत पड़ने पर बेड संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जानें इस वायरस के लक्षण

एचएमपीवी वायरस में खांसी, बुखार, गले में खराश, घरघराहट या गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ होने व नाक बंद हो जाने जैसे लक्षण होते हैं। वहीं कुछ मामलों में संक्रमण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा जैसे लक्षण भी दिखते हैं।