उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कफ सिरप बिक्री को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.) की संयुक्त टीमें राज्य के सभी जिलों में मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों पर छापेमारी अभियान चला रही है।
छापेमारी अभियान जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभाग का छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में अब तक 63 औषधियों के सैंपल एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफ.डी.ए.) की संयुक्त टीमें राज्य के सभी जिलों में मेडिकल स्टोर, थोक विक्रेताओं और अस्पतालों की औषधि दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
साथ ही विभाग ने कहा है कि इन मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और किसी भी तरह की ढ़ील नहीं दी जाएगी। कहा कि विभाग जल्द ही इसके खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रहा है।